अमूल दूध कंपनी ने दूध के रेट बढ़ाने दिए हैं नई दरें आज एक मार्च मंगलवार से लागू हो गई हैं। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अमूल के 500 मिलीमीटर के गोल्ड दूध की कीमत ₹30 हो गई। वहीं अमूल ताजा ₹24 और अमूल शक्ति ₹27 में आधा लीटर मिलेगा। अमूल के अनुसार उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 2 रूपए की बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध ₹60 प्रति लीटर मिलेगा जबकि टोंड दूध ₹50 प्रति लीटर उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूध की कीमतों में वृद्धि से दूध उत्पादकों को भी फायदा मिलेगा।