अमेरिका में कड़ा मुकाबला, डोनाल्ड ट्रंप 13 और जो बिडेन 12 राज्यों में जीते, फ्लोरिडा में नजदीकी लड़ाई

310


दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि अमेरिका की जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को एक और मौका दिया है या फिर बिडेन के हाथों में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। चुनाव परिणाम के मद्देनजर व्हाइट हाउस और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ट्रंप और बिडेन में कड़ा मुकाबला चल रहा है। फ्लोरिडा जैसे अहम राज्य में दोनों के बीच बहुत क्लोज फाइट है। वहीं, जॉर्जिया और ओहायो में भी चीजें बहुत साफ नहीं हो पा रहीं। अभी तक जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक, मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 राज्य जीत चुके हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिदव्ंदी जो बाइडेन 12 राज्य जीत चुके हैं।