देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रख शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कहा स्व0 राजीव सातव के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। स्व0 राजीव सातव जी ने कांग्रेस पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन की सेवा की। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इस दुःखद घटना के कारण जिला एवं महानगर पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को स्थगित कर दिया गया है अब यह बैठक दिनांक 18 मई 2021 को होगी। राजीव सातव के निधन पर नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयर पर्सन श्रीमती शिल्पी अरोरा, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा आदि कांग्रेसजनों ने भी शोक प्रकट किया है।