एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने गवांई साख, जिले के चुनाव में मिले केवल सात वोट

124

नितिन कुमार बने जिला अध्यक्ष, मुकेश कुकरेती के सिर सजा महामंत्री का ताज

देहरादून। उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन (पंचायत) के चुनाव में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को मुंह की खानी पड़ी है। दो साल पहले हुए प्रदेश के चुनाव में जहां भारी मतों से चुनाव जीतकर अध्यक्ष का पद अपने नाम किया था। वहीं रविवार को हुए जिले के चुनाव में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

राजधानी एसोसिएशन के कार्यालय में चुनाव अधिकारी मनोज नौडियाल, सुरुचि मैनाली व हरीश नौटियाल की देखरेख में अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव हुए। जिसमें कुल 35 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद में सर्वाधिक 17 मत नितिन कुमार को मिले। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कैलाश राणा को छह मत से हराया। कैलाश को 11 मत, जबकि तीसरे स्थान पर रहे विकास दुमका को सात मत पड़े। महामंत्री में मुकेश कुकरेती 16 मत के साथ विजयी हुए। उन्होंने अनूप रावत चार मतों से पराजित किया। महामंत्री पर तीसरे स्थान पर ही गुलनार बानो को सात मत प्राप्त हुए।