कई राज्यों समेत उत्तराखंड में NIA की छापेमारी

114

देहरादून। प्रदेश में सुबह सुबह एनआईए ने दस्तक दी है। खालिस्तानी आंतकवादियों से जुड़े होने के शक में यह कार्रवाई की गई है। देश के कई राज्यों समेत उत्तराखंड के भी दो जिलों में एएनआई की छापेमारी चल रही है। बता दें कि देशभर में एनआईए दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में भी छापेमारी कर रही है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक़ राजधानी के एक गन हाउस मालिक के घर पर भी NIA की टीम पहुंची है। जानकारी के मुताबिक गन हाउस का मालिक परीक्षित नेगी नामक व्यक्ति है जिसे पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार कर लिया था। परीक्षित नेगी को दो हजार से ज्यादा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभी वो जमानत पर बाहर है। खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई करने की एनआईए को जानकारी मिली थी।

दूसरी कार्यवाही उधम सिंह नगर में हो रही
जहां एनआईए की छापेमारी हो रही है। बाजपुर में एनआईए की छापेमारी अब भी जारी है। साल 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धँसारा निवासी आसीम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था। जिसके चलते असीम सजा काट रहा था और चार महीने पहले कोर्ट से मुकदमे में बरी होकर घर आ गया था। एनआईए उस से और उसके परिवर से कर रही है।

यह पहली बार है की इतने बड़े पैमाने में एनआईए द्वारा उत्तराखंड में कार्रवाई हो रही है है। ऐसा माना जा रहा है कि कनाडा के साथ बिगड़ रिश्ते और वहां पर मौजूद खालिस्तान उग्रवादी के चलते हो रहा है। सरकार ने शायद मन बना लिया है कि जो खालिस्तान उग्रवादी कनाडा में है जिनके खिलाफ कनाडा की सरकार एक्शन नहीं ले रही है उनकी सारी प्रॉपर्टी जो भारत में है उसको जब्त कर लिया जाए।