कालसी बाजार में हंगामा करने के आरोप में रुद्र सेना के संस्थापक समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

186

देहरादून। पछवादून के कालसी गेट मेन बाजार में मुस्लिम दुकानदार द्वारा संचालित की जा रही दुकान के विरोध में हंगामा करने वाले रुद्र सेना संस्थापक समेत छह युवकों के खिलाफ कालसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हंगामा करने वाले युवकों का कहना था कि दुकान वही संचालित कर सकता है, जिसके नाम आवंटित है. इसलिए दुकान निरस्त की जानी चाहिए. हंगामे के बाद दुकान चला रहे इमरान निवासी कालसी गेट मेन बाजार ने कालसी थाने में तहरीर दी थी जिसके आधार पर रुद्र सेना संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी निवासी जमना पुल बाड़वाला, प्रदीप चौहान निवासी व्यासभूड़ कालसी, अनिल निवासी इंद्रा कॉलोनी कालसी, प्रदीप निवासी पुरानी कालसी, अभय चौहान निवासी व्यासभूड़ कालसी, शुभम निवासी व्यासनहरी कालसी के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज करने का आरोप लगाया. कालसी थानाध्यक्ष रविद्र सिंह नेगी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

आवंटित दुकान की निरस्त

कालसी में जिस पशु प्रजनन फार्म की जिस दुकान को लेकर विवाद हुआ वह सरोज नामक महिला को आवंटित हुई है. महिला के बुजुर्ग होने के चलते अपनी जीविका चलाने के लिए दुकान पर उक्त दुकानदार को रखा हुआ था। अब उस दुकान को एक हफ्ते में खाली कराने के लिए पशु प्रजनन फार्म कालसी के परियोजना निदेशक व डॉ. एसके सिंह ने महिला को नोटिस भेजा है. पशु प्रजनन फार्म कालसी ने सरोज नामक महिला को दुकान आवंटित की थी. महिला ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उसकी आयु 60 वर्ष होने के कारण उसे दुकान संचालन में कठिनाई हो रही है. इसलिए कालसी गेट में रह रहे पड़ोसी के सहयोग से दुकान का संचालन किया जा रहा है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने महिला के जवाब को संतोषजनक नहीं माना है। और प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने आवंटित दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर सात दिन के अंदर दुकान खाली कराने को कहा गया है।