गाजियाबाद शमशान हादसे पर एक्शन; ईओ जेई व सुपरवाइजर गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

313


गाजियाबाद में श्मशान हादसे में सोमवार को ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल सिंह, और सुपरवाइजर आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार अजय त्यागी अभी फरार है। शासन की सख्ती के बाद कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने रविवार की रात अधिकारियों के साथ मोदीनगर तहसील में बैठक कर स्थिति की समीक्षा की थी। इसके बाद दोनों अधिकारियों के निर्देश पर मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका के ईओ जेई सुपरवाइजर व ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, काम में लापरवाही, व भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया था।