खेड़ा अफगान
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर हुए एकदिवसीय मैच में खेड़ा अफगान की टीम ने अंबेहटा की टीम को 3 विकेट से हराया।
खेड़ा अफगान के जाफरपुर रनयाली रोड स्थित ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में हुए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर एक दिवसीय मैच खेड़ा अफगान व अंबेहटा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें अंबेहटा की टीम के कप्तान मास्टर कदीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ऑल आउट होकर 171 रनों का लक्ष्य खेड़ा अफगान की टीम के सामने रखा। जिसमें अपनी टीम की ओर से संजीव शर्मा बलाल खेड़ी ने धुआंधार 32 नौशाद ने 22 रिहान के 20 मरगूब ने 25 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने मैं अहम भूमिका निभाई। खेड़ा अफगान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान खालिद मलिक, उमेर खान, मास्टर विपिन चौधरी, ने दो दो ओसामा व अवनीश कुमार ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेड़ा अफगान की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए उमेर खान के 42 ओसामा के 22 उस्मान के 30 रनों की बदौलत खेड़ा अफगान की टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच उमेर खान को दिया गया। अंपायर की भूमिका समरेज़ सैफी, व अनिल, स्कोरर अंकित कुमार रहे। इस मौके पर ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह, विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल्ला खान, मैनेजर मआज अली खान, मुत्तलिब, डॉ दानिश खान, तालिब, आदि रहे।