देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी एवं नगर निगम पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा (सुशांत) ने एक बार फिर जनसेवा के बड़े पुनीत कार्य को अंजाम दिया है। उन्होंने 250 से अधिक रिक्शा चालकों, रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को बरसात से बचने के लिए रेनकोट वितरित किए। जिन्हें पाकर इन लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ ही सुमेंद्र बोहरा के लिए सम्मान के भाव साफ दिखाई दिये।
गुरुवार को मसूरी स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस नेता एवं मालसी वार्ड के पार्षद सुशांत बोहरा ने मसूरी के रिक्शा चालकों, बोझा श्रमिकों व पटरी लगाने वालों को बरसात से बचने के लिए 250 से अधिक रेनकोट वितरित किये।
मालरोड शहीद स्थल स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में रेनकोट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवं मालसी वार्ड नंबर एक से पार्षद सुशांत बोहरा ने 250 से अधिक रिक्शा चालकों, बोझा श्रमिकों व पटरी लगाने वालों को रेनकोट वितरित किए, ताकि वे बरसात से बच सकें व अपनी रोज़ी-रोटी कमा सकें।
इस मौके पर पार्षद सुशांत बोहरा ने कहा कि जब भी वह मसूरी आते थे, तो रिक्शा श्रमिकों की समस्याओं को देखते थे कि वे किस तरह से अपने परिवार का पालन -पोषण करने के लिए धूप व बारिश में रिक्शा चलाते हैं। उसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि बरसात से बचने के लिए उन्हें रेनकोट दिए जाएं, ताकि बरसात के मौसम में वे अपनी रोज़ी-रोटी चला सकें।
उन्होंने कहा कि रिक्शा श्रमिक अपने रिक्शाओं को अच्छी तरह सजाएं व पर्यटकों से सौहार्दपूर्वक बात करें, ताकि जब भी कोई पर्यटक मसूरी घूमने आए, तो वह यह कहे कि उसे रिक्शा में जरूर बैठना है। इससे रिक्शा श्रमिकों की आय बढ़ेगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि सुशांत बोहरा ने मसूरी के रिक्शा श्रमिकों की परेशानी को समझा व उनके लिए कुछ करने का निर्णय लिया, और उसी कड़ी में रेनकोट का वितरण किया गया। उन्होंने रिक्शा श्रमिकों से आह्वान किया कि वे मसूरी में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सेवा करते हैं, वहीं अपने परिवार का पालन-पोषण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का दायित्व है कि वे पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि मसूरी की सकारात्मक छवि बन सके।
उन्होंने यह भी कहा कि एकता में ताकत होती है इसे ध्यान में रखते हुए अलग- अलग यूनियन न बनाएं और एकजुट होकर कार्य करें, तभी उनका हित संभव है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि रिक्शा श्रमिक मसूरी की रीढ़ हैं, जो पर्यटकों को सुविधा प्रदान कर अपने परिवार का पोषण करते हैं। ऐसे में उन्हें एकजुट रहना चाहिए और पर्यटकों के साथ व्यवहार अच्छा बनाए रखना चाहिए।
बरसात से बचाव को रेनकोट मिलने पर मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय टम्टा ने रेनकोट वितरण के लिए पार्षद सुशांत बोहरा का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिफन कोर्ट में मजदूरों को आज तक आवास नहीं मिले हैं, जिस पर उनकी संस्था कांग्रेस के साथ वार्ता करेगी। कार्यक्रम का संचालन महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने किया। इस मौके पर जगपाल गुसांई, सुंदर सिंह पुंडीर सहित बड़ी संख्या में रिक्शा चालक, बोझा श्रमिक एवं पटरी वाले मौजूद रहे।