पार्किंग स्थलों में अन्य गतिविधियां चला रहे 350 कांप्लेक्स को नोटिस जारी होने से मचा हड़कंप

6

देहरादून। राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या के बीच पार्किंग की समस्या भी निरंतर चुनौती बन रही है, इसके बाद भी तमाम कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों वाहनों को पार्किंग की सुविधा देने से कन्नी काट रहे हैं। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा बार बार चेतावनी के बाद भी व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक नहीं मान रहे हैं। अब MDDA ने ऐसे कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई करने का मन बना लिया है। राजधानी देहरादून के साथ ही ऋषिकेश, डोईवाला और विकासनगर क्षेत्र में विस्तृत सर्वे के बाद प्राधिकरण ने 350 कांप्लेक्स चिह्नित किए हैं। सभी को सीलिंग नोटिस जारी कर पार्किंग नियमों का पालन कराने की चेतावनी जारी की है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर जिलेभर के कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई थी। जिसमें क्षेत्रीय अभियंताओं ने बेसमेंट पार्किंग, स्टिल्ट पार्किंग और अन्य पार्किंग इंतजाम की जांच की। इस दौरान कुल 548 प्रतिष्ठानों का परीक्षण किया गया। पता चला कि 350 प्रतिष्ठानों में पार्किंग शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। राजधानी दून में ही ऐसे 250 के करीब व्यापारिक प्रतिष्ठान और कांप्लेक्स पाए गए, जिनमें पार्किंग स्थलों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलती पाई गई थी।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक सभी को सीलिंग नोटिस जारी कर व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी गई है। तिवारी के अनुसार क्षेत्रीय अभियंताओं से दोबारा निरीक्षण रिपोर्ट मांगी गई है। जिस भी प्रतिष्ठान में अभी भी पार्किंग शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनमें सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।

सर्वे के दौरान बेसमेंट में पार्किंग की जगह अन्य गतिविधि पाई गई

बेसमेंट में पार्किंग स्थल पर दुकानों का निर्माण कर कारोबार चलाना

पार्किंग के लिए रैंप का अनुपयोगी होना

स्टिल्ट पार्किंग में वाहनों की जगह सामान रखा होना

पार्किग स्थल पर पुराने वाहन खड़े किया जाना

पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नही होना