फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पी संपत्ति, तहसीलदार और पटवारी समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

20

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। फर्जी दस्तावेज बनाकर सम्पत्ति हड़पने के मामले में सगे भाई, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक व तत्कालीन तहसीलदार समेत दस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर क्लेमेन्टाउन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोप है कि जाली हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा किया गया है।

टर्नर रोड कलेमेंटाउन के रहने वाले जाहिद अली ने बताया कि उसके पिता की मौत 6 फरवरी 2021 को हुई थी। पिता ने कोई वसीयत नहीं की थी। छोटा भाई वर्ष 2021 से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता की छोड़ी सम्पत्ति को बिना बताए सरकारी दस्तावेजो में सभी खातों पर केवल अपना नाम दर्ज करवाता रहा। इस बात की जानकारी उसे फरवरी 2024 में हुई। जब तहसीलदार न्यायालय का समन पहली बार मिला। झूठे दस्तावेज और शपथपत्र तैयार कर राजस्व न्यायालय से आदेश लेकर उसे खाता खतौनी में अंकित किया गया। फर्जीवाड़ा करते हुए एक झूठा घोषणा पत्र तैयार किया और उस पर हाजी इकबाल का फोटो लगाकर हस्ताक्षर कर राजस्व न्यायालय में उसका प्रयोग किया गया। जबकि हाजी इकबाल हसन ने इस प्रकार का कोई भी घोषणा पत्र हस्ताक्षरित नहीं किया। गवाह हाजी मोहरम अली के हस्ताक्षर खुद कर लिए गए। जबकि हाजी मोहरम अली अनपढ़ है। मामले की शिकायत थाने व एसएसपी कार्यालय तक की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद जावेद अली की शिकायत पर उसके भाई जाहिद हसन निवासी टर्नर रोड, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक, तत्कालीन तहसीलदार, आबिदा खातून निवासी ग्राम भुड्डी गणेशपुर, आमना खातून निवासी ग्राम मेहूंवाला, आसमा खातून निवासी ग्राम हंसवाला डोईवाला, आयशा खातून निवासी गोरखपुर प्रेमनगर देहरादून, अकबर अली निवासी ग्राम मेहंवाला, मतलूब हसन निवासी गोरखपुर आरकेडिया ग्रांट, मौहमम्द फैसल निवासी ग्राम भुड्डी गणेशपुर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।