बांग्लादेश पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करे मोदी सरकार: कांग्रेस

5


अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। मणिपुर हिंसा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों समेत राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राजभवन के घेराव का ऐलान किया है। ऋषिकेश में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राजभवन घेराव में प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता कल देहरादून पहुंचेंगे।

मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बांग्लादेश के मसले पर देशभर में आंदोलन कर रही है, मगर मणिपुर में हिंसा उसे दिखाई नहीं दे रही। सवाल उठाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार क्यों नहीं सर्जिकल स्ट्राइक कर देती है। मोदी सरकार को बांग्लादेश पर तुरन्त सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए।

माहरा ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी समेत महिला उत्पीड़न की घटनाओं को गिनाते हुए महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार और अन्य मसलों को लेकर कहा कि पार्टी बुधवार को राजभवन घेराव करेगी। जिसमें प्रदेशभर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे।

मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, राजपाल खरोला, मनीष शर्मा, सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, नारायण सिंह रावत, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, मधु मिश्रा, राजेश शाह, रविन्द्र भारद्वाज, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, अक्षय गुप्ता, अभिनव शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, मनीष जाटव आदि मौजूद रहे।