बोहरा छह महीने के लिए जिला बदर, पुलिस ने ढोल- नगाड़ों के साथ भेजा बाहर, देखें वीडियो

26

 

जिलाधिकारी देहरादून द्वारा आरोपी को छह महीने के लिए जिला बदर करने के दिये थे आदेश, निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में कदम न रखने की दी स्पष्ट हिदायत

देहरादून। जिले की डोईवाला पुलिस ने कई मुकदमों में वांछित एक अपराधी को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को ऐलान करते हुए ढोलबाजे के साथ बस में बैठाकर जिले से बाहर निकाल दिया।

थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त महेन्द्र सिंह बोरा पुत्र स्व0 आलम सिंह बोरा निवासी सिमलासग्रान्ट, नागल ज्वालापुर दूधली, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र-34 वर्ष, जो कि आदतन अपराधी है तथा जिसके खिलाफ चोरी तथा नकबजनी के कई मामले दर्ज है।

पुलिस द्वारा आरोपी महेन्द्र सिंह बोहरा के खिलाफ जिला बदर करने हेतु उसके विरूद्व धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रेषित की गयी थी। रिपोर्ट का सज्ञांन लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा अभियुक्त महेन्द्र सिंह बोरा को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने के आदेश दिए थे, प्राप्त आदेश के अनुपालन में आज अभियुक्त महेन्द्र सिंह बोरा उपरोक्त को ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए हरिद्वार देहरादून बॉर्डर से जनपद की सीमा के बाहर हरिद्वार में छोड़ा गया तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 06 माह की अवधि पूरी होने तक जिले की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्रवाई के संबंध में हरिद्वार पुलिस को अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर किए जाने के बारे में अवगत करा दिया गया है।

नाम पता अभियुक्त
महेन्द्र सिंह बोरा पुत्र स्व0श्री आलम सिंह बोरा निवासी सिमलासग्रान्ट, नागल ज्वालापुर दूधली थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र-34 वर्ष

आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 374/22 धारा 379/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 375/22 धारा 380/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 368/23 धारा- 379/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून