भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को बनाया उम्मीदवार

194

देहरादून। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। खबर के मुताबिक महेश जीना सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की तरफ से उम्मीदवार होंगे. वरिष्ठ बीजेपी नेता और सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद सल्ट विधानसभा सीट खाली हुई है. जिसके में उपचुनाव होना है। उपचुनाव में कई उम्मीदवारों के नाम सामने आए लेकिन भाजपा ने स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

आपको बता दें कि महेश जीना बीकॉम ग्रेज्युट हैं और निजी व्यवसाय करते हैं. भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं पिछले 38 सालों से वह संघ से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनके टिकट की दावेदारी को संगठन से भी काफी मजबूती मिलेगी जिसके बाद सभी दावेदारों को पकड़ते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है।

वहीं कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा में दो-तीन दिन का समय लग सकता है।