राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राजपुर रोड जाखन क्षेत्र में धारा-163 लागू
देहरादून। महामहिम राष्ट्रपति के 19 से 21 जून 2025 तक राजधानी देहरादून का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। अपर जिला मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने बताया कि मा0 राष्ट्रपति के जनपद में निवास के दौरान निवास स्थान के आस पास ध्वनि की तीव्रता को नियंत्रित करते हुए ध्वनि प्रतिसिद्व क्षेत्र घोषित करते हुए ध्वनि की तीव्रता को 40 डेसिबल तक निर्धारित किया जाना आवश्यक है। इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन से राष्ट्रपति निकेतन होते हुए ब्रहम कमल चौक और ब्रहमकमल चौक से कैनाल रोड़ पर एनआईईपीवीडी के अरूणद्वार, बालासुन्दरी मंदिर होते हुए नैनीताल बैंक की कैनाल रोड़ शाखा तक सड़क के दोनों ओर 100 मीटर की दूरी तक और उक्त दोनों क्षेत्रों के मध्य के समस्त क्षेत्रों में धारा-163 लागू करते हुए प्रतिसिद्व क्षेत्र घोषित कर दिया है। यह आदेश 19 जून 2025 की सायं 4ः00 बजे से 21 जून 2025 को अपराह्न 1ः00 बजे अथवा मा0 राष्ट्रपति के प्रस्थान के उपरांत एक घंटे तक प्रभावी रहेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत यह आदेश तत्काल किया जाना है, इसलिए एक पक्षीय रूप से यह आदेश निर्गत किया जाता है। आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता की धारा-223 के अधीन दंडनीय होगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 19/06/2025 से 21/06/2025 तक देहरादून में प्रवास करेंगी
देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रही हैं। खास बात यह है कि द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मदिन भी राजधानी देहरादून में ही मनाएंगी। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भी वह शिरकत करने वाली हैं. इस तरह 19 जून से 21 जून तक राष्ट्रपति मुर्मू के देहरादून में कई कार्यक्रम हैं। राष्ट्रपति मुर्मू का जन्मदिन 20 जून को आता है और इस दिन वह देहरादून में प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने वाली हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, 19 जून शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून पहुंचेंगी और द प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड स्ट्रेट स्थित राष्ट्रपति आशियाना में रुकेंगी। उसके बाद 20 जून को राष्ट्रपति आशियाना परिसर में ही उत्तराखंड वन विभाग द्वारा तैयार किए गए पार्क का शुभारंभ करेंगी। साथ ही सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) द्वारा बनाए जा रहे पार्क का शिलान्यास करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म पीके पात्रो ने जानकारी दी।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में ही रहेंगी। देहरादून के पुलिस लाइन में योग के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की जानकारी है।
देहरादून स्थित इस राष्ट्रपति आशियाना परिसर में 132 एकड़ जमीन पर पार्क बनाया जा रहा है। जिसको अगले साल तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाना है। उधर दूसरी तरफ राष्ट्रपति आशियाना के कुछ हिस्से को भी आम लोगों के लिए खोला जाएगा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 दिसंबर 2022 को पहली बार आशियाना में रुकी थीं।
राष्ट्रपति के विभिन्न कार्यक्रमो को देखते हुए दून पुलिस ने भी आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी से इसका पालन करने की अपील की है।
दिनांक 19/06/2025
1. ऋषिकेश की ओर से देहरादून जाने वाले वाहनों हेतु, ऋषिकेश से भानियावाला की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नम्बर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक से शहर में प्रवेश कराया जायेगा। ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नम्बर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से साईं मन्दिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
2. हरिद्वार की ओर से देहरादून शहर जाने वाले वाहनों हेतु – भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से देहरादून। हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों हेतु – भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से कैन्ट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
3. आशारोडी/प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों हेतु – आईएसबीटी से शिमला बाईपास से जीएमएस रोड से बल्लूपुर चौक से कैन्ट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
4. देहरादून शहर से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग से डोईवाला चौक से भानियावाला सर्विस लेन से लालतप्पड से नेपाली फार्म तिराहा से ऋशिकेश/हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा।
5. मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मन्दिर से काठ बंगला पुलिस से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से 06 नम्बर पुलिया से महाराणा प्रताप से थानो रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा।
डायवर्ट प्वाईंट: दिनांक 19/06/2025 को निम्न डायवर्जन प्लान समय 14.30 से 17.30 बजे तक
1. भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी) 2. भानियावाला फ्लाई ओवर 3. डोईवाला थाने से 100 मी0 आगे दूधली रोड।
4. कारगी चौक 5. शिमला बाईपास चौक 6. एनेक्सी तिराहा 7. सहस्त्रधारा क्रासिंग 8. साईं मन्दिर, राजपुर रोड।
दिनांक 20/06/2025
1. ईसी रोड से मसूरी जाने वाले वाहनो हेतु, सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग आईटी पार्क से साईं मन्दिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा। घण्टाघर से मसूरी जाने वाले वाहनों हेतु दृ ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड से काठ बंगला पुल होते हुए सांई मन्दिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा । हाथीबडकला/दिलाराम से मसूरी जाने वाले वाहनों हेतु, दिलाराम से ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड से काठ बंगला पुल होते हुए सांई मन्दिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा ।
2. मसूरी से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी से कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मन्दिर से काठ बंगला पुलिस से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।
डायवर्जन प्वाईंट दिनांक 20/06/2025 को निम्न डायवर्जन प्लान समय 08.00 से 12.00 बजे तक रहेगा
1. दिलाराम चौक, 2. ग्रेट वैल्यू तिराहा, 3. सांई मन्दिर तिराहा, 4. कुठालगेट तिराहा
दिनांक: 21/06/2025:
1. ऋषिकेश की ओर से देहरादून जाने वाले वाहनों को भानियावाला की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नम्बर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक से शहर में प्रवेश कराया जायेगा । ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नम्बर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से साईं मन्दिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
2. हरिद्वार की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनो को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से देहरादून शहर की ओर प्रवेश कराया जायेगा । हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनो को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से कैन्ट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा। आशारोडी/प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से बल्लूपुर चौक से कैन्ट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा।
3. देहरादून शहर से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग से डोईवाला चौक से भानियावाला सर्विस लेन से लालतप्पड से नेपाली फार्म तिराहा से ऋशिकेश/हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा । मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मन्दिर से काठ बंगला से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से 06 नम्बर पुलिया से महाराणा प्रताप से थानो रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।
डायवर्ट प्वाईंट: दिनांक 21/06/2025 को निम्न डायवर्जन प्लान समय 08.00 से 13.00 बजे तक
1. भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी) 2. भानियावाला फ्लाई ओवर 3. डोईवाला थाने से 100 मी0 आगे दूधली रोड 4. कारगी चौक 5. शिमला बाईपास चौक, 6. एनेक्सी तिराहा, 7. सहस्त्रधारा क्रासिंग, 8. साईं मन्दिर, राजपुर रोड।
नोट: किसी भी असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों/दुपहिया वाहनों/पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों का अधिक प्रयोग करें, आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।
अतः देहरादून की सम्भांत नागरिकों/जनता से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में निर्धारित डायवर्ट प्लान का प्रयोग करते हुये देहरादून पुलिस को अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें।