वार्ड 04 राजपुर में महिमा पुंडीर को मिल रहा भारी जन समर्थन

3

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम के वार्ड-04 राजपुर में पार्षद पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी महिमा पुंडीर ने अपनी जबरदस्त चुनावी लहर से क्षेत्र में हलचल मचा दी है। महिमा पुंडीर के चुनावी प्रचार ने इस क्षेत्र में एक नई दिशा की शुरुआत की है।

इस समय उनका चुनावी निशान ‘ हवाई जहाज’ पूरे वार्ड में छाया हुआ है और हर नुक्कड़, चौराहे और गली में महिमा पुंडीर की छवि नजर आ रही है। बता दें कि महिमा पुंडीर पूर्व प्रधान समीर पुंडीर के परिवार की बहू हैं जो क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं। समीर पुंडीर ने चुनावी रणनीति के तहत प्रचार प्रसार को बेहद सशक्त तरीके से अंजाम दिया है। जिससे महिमा पुंडीर की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उनके समर्थकों का जोश और उमंग दिखाता है कि उनके पक्ष में भारी संख्या में लोग खड़े हैं। पुंडीर के जनसम्पर्क अभियान में उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। महिमा पुंडीर ने “अस्तित्व टाइम्स” से बात करते हुए बताया कि अगर उन्हें क्षेत्र की जनता अपना आर्शीवाद देती है और अगर वे चुनाव जीतती हैं, तो उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड-04 राजपुर की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा।

महिमा ने बताया कि इलाके की सड़कों, पानी, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर जीवन मिल सके। महिम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि वे जनता के बीच निरंतर संपर्क में हैं और उनका आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त कर रही हैं, जिसके चलते उनकी जीत को लेकर कोई भी संदेह नहीं है।