देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने की शराब पिला रहे मैगी प्वाइंट पर बड़ी कार्रवाई की है। कुछ दिनों से मसूरी रोड पर चल रहे मैगी प्वाइंट शराब के अड्डे बने हुए है। शाम ढलते ही ये मेगी प्वाइंट शराब और नशे के अड्डों में तब्दील हो जाते हैं। देर रात तक खुले मैगी प्वाइंट पर पुलिस ने बड़ी बड़ी कार्रवाई की है।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने मैगी प्वाईंट पर शराब पिला रहे रेस्टोरेंट मालिको पर कार्रवाई करते हुए 3 रेस्टोरेंट मालिकों के 10,10 हजार रुपए और तीन मेगी प्वाइंट पर 500, 500 रुपए जुर्माने के चालान किए गए। राजपुर क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग यूनिट इंचार्ज शीशपाल चौहान ने चालान की कार्रवाई करते हुए मैगी प्वाईंट मालिको को रात 10 बजे रेस्टोरेंट बंद करने की चेतावनी दी है।
