उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार बैठेंगे 2,43,229 परीक्षार्थी

0
166

प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 1332, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2021-22 के सत्र में 1,29,700 परीक्षार्थी 10वीं और 1,13,529 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। इस बाबत शिक्षा निदेशालय में राज्यस्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1332 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सर्वाधिक केंद्र जनपद पौड़ी में निर्धारित किए गए हैं। जबकि चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। बताया गया कि 10वीं में 1,29,700 व 12वीं में 1,13,529 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे।

जनपद पौड़ी में 165 और चंपावत में 40 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। राज्यभर में 191 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 17 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया गया कि पिछले सत्र की तुलना में इस बार 21 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सर्वाधिक संख्या हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है। हरिद्वार में 41,885 और चंपावत में 7806 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बैठक में परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाए। इसकी सूचना परिषद कार्यालय को समय पर भेजना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों की सूची जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जनपद अपने-अपने केंद्रों को अच्छी तरह जांच लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here