देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के गांव उडियारी के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की यह किल्लत लगभग दस सालों से बनी हुई है। जिसका समाधान नहीं होने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान हैं, जिसके लिए लगातार प्रशासन और प्रशासन के माध्यम से सरकार से पानी की समस्या को खत्म करने कि गुहार लगा चुके हैं, परतुं ग्रामीणों की एक नहीं सुनी गयी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार 13 मार्च को उडियारी थल मार्ग पर प्रर्दशन शुरू कर दिया, जिस कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। प्रदर्शन में लगभग 60 से 70 लोग रहे, प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।
