भाजपा विधायक सुभाष चन्द्र ने सैनिटाइजर पी की आत्महत्या की कोशिश

0
260

ओडिशा विधानसभा में भाजपा विधायक सुभाष चंद्र पाणिग्रही ने आत्महत्या की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों से धान खरीदने के मुद्दे पर विचार नहीं कर रही है। विधानसभा में धान के मुद्दे पर जम कर हंगामा हुआ. सुभाष चंद्र पाणिग्रही ने उस समय सैनिटाइजर पीने की कोशिश की जब राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री आर पी स्वैन धान खरीद पर बयान पढ़ रहे थे. पाणिग्रही का तुरंत डॉक्टरों ने जांच की. उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है।

विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों ने लंच से पहले सदन की कार्यवाही बाधित की, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने मंत्री से सदन में बयान देने को कहा. सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद जब शाम चार बजे फिर से शुरू हुई तो मंत्री ने बयान पढ़ना शुरू किया, तभी पाणिग्रही अपनी सीट से खड़े हुए और सैनिटाइजर की बोतल अपनी जेब से निकाली और पीने की कोशिश की।

सैनिटाइजर पीने की कोशिश
उनके पास बैठी भाजपा विधायक कुसुम टेटे ने पहले देवगढ़ के विधायक को ऐसा करने से रोका और इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री बीके अरुख और प्रमिला मलिक ने भी समझाने की कोशिश की. उनसे सैनिटाइजर की बोतल छीन ली. पाणिग्रही ने कहा, ‘मैंने पहले ही इस मुद्दे पर आत्मदाह करने की धमकी दी थी. इसके बावजूद सरकार ने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया, जो मंडियो में धान बेचने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुझसे पहले लोग आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने सदन में सैनिटाइजर पीकर ऐसा करने का फैसला किया.’
‘मेरे पास कोई चारा नहीं’

भाजपा विधायक ने कहा कि यहां तक सरकार भी किसानों के हित में काम करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन जमीनी सच्चाई अलग है. पाणिग्रही ने कहा, ‘ मेरे पास ये सख्त कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here