देहरादून: मालदेवता के पास खाई में गिरी कार, डांडा लखौण्ड निवासी अमित सहित तीन लोग थे सवार

0
140

देहरादून। देर रात एक कार जिसमें 3 लोग सवार थे मालदेवता के पास गहरी खाई में गिर गई। रात्रि समय लगभग 23:55 बजे थाना रायपुर पर सिटी कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गयी कि मालदेवता द्वारा में एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है जिसमें 2-3 लोग घायल हैं। उक्त सूचना पर थाना रायपुर पुलिस तत्काल मय बचाव/राहत सामाग्री रस्सी टॉर्च आदि उपकरणों के घटनास्थल मालदेवता-द्वारा रोड़ पर जोलियों के पास पहुंचे तो एक कार न0 UK07TB-3207 (I10) सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। कार में सवार घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित कार के अन्दर से बाहर निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया।

नाम पता घायल
1- अमित खत्री पुत्र श्री महेंद्र खत्री निवासी डांडा लखोण्ड आईटी पार्क रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।
2- सूरज पुत्र गंभीर निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।
3- शादाब पुत्र रिजवान निवासी ग्राम थिथोला लंढौरा थाना मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here