नई दिल्ली। देश सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना, वायुसेना और नेवी में ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। देहरादून सहित ये भर्ती कई राज्यों में की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। आइए जानते है भर्ती से जुड़ी हर डिटेल्स
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने (UPSC CDS Vacancy 2022-23) 341 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के 100 पद
भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला-पाठ्यक्रम के 22 पद , वायु सेना अकादमी हैदराबाद के 32 पद,
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (मद्रास) के 170 पद औक अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (मद्रास) के 17 पद पदों पर निकली है।
IMA के लिए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। भारतीय नौसेना अकादमी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। भारतीय वायु सेना अकादमी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 21 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2023 है। इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर डिटेल्स ले सकते हैं।