अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

320

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारुवाला ग्रांट की पूर्व प्रधान श्रीमती कुसुम वर्मा ने नगर निगम के वार्ड 78 में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद रमेश कुमार मंगू ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस मौके पर श्रीमती सुधा चौधरी, श्रीमती स्वर्णलता, कुसुम वर्मा, पुष्पा शर्मा, बीना शर्मा, मुन्नी वैष्णवी, मंजू सिंह, संतोष कक्कड़, उषा शर्मा, ममता शर्मा, सरबजीत कौर, दर्शनी रावत, कमलेश यादव, सुषमा रावत, बबली शर्मा, यूथ कांग्रेस धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, अर्पित गौतम, कैंट प्रभारी सुभाष धस्माना, गौतम, देवांश आदि उपस्थित थे।