आईटी पार्क रामलीला मैदान में 1 अक्तूबर से होगा भव्य रामलीला का मंचन

16

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। सहस्त्रधारा रोड आईटी पार्क स्थित रामलीला मैदान में भव्य रामलीला का मंचन आगामी 1 अक्तूबर से होगा। मंगलबार को क्षेत्रीय सांस्कृतिक रामकला एवं समाज कल्याण समिति (रजिस्टर्ड ) डांडा खुदानेवाला सहस्त्रधारा रोड में आम बैठक समिति के अध्यक्ष अभय कुकरेती की अध्यक्षता में रामलीला मैदान सहस्त्रधारा रोड में आयोजित की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से राम रामलीला मंचन का आयोजन 1 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष अजय उनियाल, सचिव नवीन उनियाल, उपसचिव कमल किशोर, राम किशोर, वीर सिंह ठाकुर, सुरेश धीमान, संदीप शर्मा, प्रवीण उनियाल, संजीव फरासी, विश्वास कुकरेती, अभिलाष शर्मा, विशाल उनियाल आदि अन्य उपस्थित थे