इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया,

264

पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं इयोन मोर्गन की टीम इस मैच को अपने नाम करके सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी। पहले मुकाबला में इंग्लिश टीम के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे, ऐसे में कप्तान कोहली खुद से और अन्य बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 14 मार्च ( रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।