उत्तराखंड एटीएस में महिला दस्ता शामिल, आतंकी गतिविधियों को रोकने में मिलेगी मदद

0
306

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पुलिस लाइन में महिला कमांडो फोर्स व स्मार्ट महिला चीता पुलिस यूनिट के डेमो का शुभारम्भ किया. इस दौरान कार्यक्रम में सचिव गृह नितेश झा व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ राज्य पुलिस के कई सीनियर अफसर भी मौजूद रहे. भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए आतंकवादियों की हर गतिविधियों को नाकाम करने की दिशा में उत्तराखंड एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) विंग में महिला कमांडो दस्ते को शामिल किया गया है।

देहरादून की पुलिस लाइन में इस महिला कमांडो दस्ते की बेसिक ट्रेनिंग जोर-शोर से चल रही है. कमांडो ट्रेनर शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने इन महिला कमांडों को ट्रेनिंग दी है।

आज पुलिस लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम में कमांडो ट्रेनर शिफूजी शौर्य भारद्वाज के नेतृत्व में ही डेमो हुआ है. डेमो में महिला कमांडों द्वारा ट्रेनिंग के दौरान सीखी कलाओं को प्रदर्शित किया गया. वहीं इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिला कमांडों महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा संदेश है. यहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और बालिकाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here