उत्तराखंड ऑप्टिकल एसोसिएशन ने कराया राहगीरों को जलपान

293

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। उत्तराखंड ऑप्टिकल एसोसिएशन ने लगातार बढ़ रही सर्दी के मद्देनजर घंटाघर चौक पर जरूरतमंद लोगों को चाय एवं नाश्ता वितरण किया गया। इस अवसर पर ऑप्टिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश तनेजा ने बताया की ऑप्टिकल एसोसिएशन समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती रहती है उन्होंने बताया की एसोसिएशन कई प्रकार के सामाजिक कार्य कर रही है।

तनेजा ने बताया कि एसोसिएशन आने वाले भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देती रहेगी। कार्यक्रम में योगेश तनेजा, संजीव गर्ग, संजय कक्कड़, आरुष गुप्ता, अभिषेक चावला एवं अक्षय चाचरा उपस्थित रहे।

Astitvatimes.com

8279827004