उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के लिए 500 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

308

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने लेखपाल और पटवारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं! नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 513 पद रिक्त हैं! जिसमें से 366 पद पटवारी और 147 पद लेखपाल के हैं! इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू होकर 5 अगस्त 2021 तक चलेगी! सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे! नोटिफिकेशन के अनुसार पटवारी और अकाउंटेंट पदों के लिए फिजिकल टेस्ट भी होगा! पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 7 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.7 किलोमीटर दौड़ना होगा! वही अकाउंटेंट पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 9 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़ना होगा! इसके साथ शारीरिक मापदंड भी तय किया गया है! पटवारी पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेंटीमीटर अनिवार्य है! हालांकि पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को अधिकतम लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी! पुरुष अभ्यर्थियों का सीना फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर होना चाहिए! इसमें अभ्यर्थी के सीने में कौन सी मटर का फुलाव अनिवार्य है! पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को इसमें भी छूट मिलेगी ,महिला अभ्यर्थियों का वजन 45 किलोग्राम कम से कम होना चाहिए!

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ 22 जून 2021 से आवेदन की लास्ट डेट 5 अगस्त 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2021

फिजिकल टेस्ट /लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में

सैलरी

पटवारी – 29200 -92300 प्रति माह

लेखपाल 29200 – 92300 प्रति माह

शैक्षिक योग्यता

पटवारी और लेखपाल पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए!

आयु सीमा पटवारी पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष और अकाउंटेंट पद के लिए 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।