देहरादून। डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय जन्मेजय खंडूरी ने देहरादून के विभिन्न थानों में तैनात उप निरीक्षकों के बंपर तबादले किये है।
देखें किस को कहां मिली तैनाती

1- उप निरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी आईएसबीटी से चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर भेजा गया है।
2- उप निरीक्षक पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी खुडबुडा से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर बनाया गया है।
3- उप निरीक्षक अरुण असवाल को चौकी प्रभारी लखीबाग से चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी बनाया गया है।
4- उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद को चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी से थाना रायवाला भेजा गया है।
5- उप निरीक्षक प्रमोद खुगसाल को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर से साइबर सेल पुलिस कार्यालय देहरादून लाया गया है।
6- उप निरीक्षक हिमानी चौधरी को चौकी प्रभारी डाकपत्थर से कोतवाली नगर देहरादून लाया गया है।
7- उप निरीक्षक कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी धर्मावाला से चौकी प्रभारी लाल थप्पड़ भेजा गया है।
8- उप निरीक्षक विनोद कुमार को चौकी प्रभारी लाल थप्पड़ से चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना विकासनगर सहसपुर भेजा गया है।
9- उप निरीक्षक महावीर सिंह सजवाण को चौकी प्रभारी आराघर से हटाकर कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।
10- उप निरीक्षक प्रवीन पुंडीर को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी आराघर बनाया गया है।

11- उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को एसओजी शाखा देहरादून से चौकी प्रभारी आईएसबीटी बनाया गया है।
12- उप निरीक्षक रवि प्रसाद कवि को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी खुडबुडा बनाया गया है।
13- उप निरीक्षक संदीप कुमार को पुलिस कार्यालय देहरादून से चौकी प्रभारी लखीबाग बनाया गया है।
14- उप निरीक्षक राजेश असवाल को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी आशा रोड़ी बनाया गया है।
15- उप निरीक्षक राकेश चौधरी को चौकी प्रभारी आशारोडी से थाना राजपुर भेजा गया है।
16- उप निरीक्षक सुशील नेगी को कोतवाली कैंट से चौकी प्रभारी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला भेजा गया है।
17- उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी हर्रावाला से थाना रायवाला भेजा गया है।
18- उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी को थाना रायवाला से थाना रायपुर लाया गया है।
खंडूड़ी ने सभी संबंधित उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रभाव से नवनियुक्त स्थानों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
