कांग्रेस की जनसभा बालावाला में कल, वरिष्ठ कांग्रेसी रहेंगे मौजूद

72

अस्तित्व टाईम्स

देहरादून। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है वैसे ही चुनाव प्रचार ने भी तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को 10:00 बजे हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन बालावाला में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रोग्राम की आयोजक कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने बताया कि बुधवार को 10:00 बजे शशि गार्डन बालावाला में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं आम जनता प्रतिभा करेगी। उन्होंने बताया की जनसभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों के साथ-साथ महंगाई एवं बेरोजगारी की मार झेल रही जनता से भी बड़ी संख्या कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।