कांग्रेस ने जारी की 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, छह सीटों फर असमंजस बरकरार

324

देहरादून। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले शनिवार देर रात कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की थी। आज बाकी बची 17 सीटों में से 11 सीटों पर और प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। अब 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी रह गया है जिन पर अभी पार्टी में असमंजस बरकरार है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। उसके साथ ही देहरादून की कैंट विधानसभा सीट पर सूर्यकांत धस्माना
डोईवाला विधानसभा सीट पर मोहित उनियाल शर्मा एवं ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं को उनकी मनपसंद सीट लैंसडाउन से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

इनको मिला टिकट

डोईवाला से मोहित उनियाल शर्मा

कैंट विधानसभा से सूर्यकांत धस्माना

ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला

ज्वालापुर से बरखा रानी

झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती

खानपुर से सुभाष चौधरी

लक्सर से अंतरिक्ष सैनी

रामनगर से हरीश रावत

लालकुआं से संध्या डालाकोटी

कालाढूंगी से डॉक्टर महेंद्र पाल

लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।