देहरादून। ऋषिकेश में मुनिकीरेती पुलिस ने ढालवाला क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 68 मकान मालिकों के खिलाफ 6,80000 के चालान काटे गए। साथ ही मकान मालिकों को किरायेदार सत्यापन को लेकर सख्त हिदायत दी गई।
बुधवार को मुनिकीरेती पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत ढालवाला में पुलिस ने वार्ड चीनी गोदाम रोड, कंडारी मोहल्ला, व्यास मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी आदि में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कई घरों में किरायेदारों के सत्यापन नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने 68 मकान मालिकों के 6.80000 रुपये के कोर्ट चालान किए गए।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पूर्व में चलाए गए अभियानों के दौरान भी आम लोगों को सत्यापन के बाबत अवगत कराया गया। लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते हैं। बताया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन जरूरी है। बताया कि आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।