कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, राहत और बचाव कार्य जारी

291

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, इसमें सीडीएस विपीन रावत के भी बैठे होने की जानकारी आ रही है, लेकिन इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि यह हादसा खराब मौसम के चलते हुआ है।

विवान में सवार सभी लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, हांलाकि मीडिया में अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों ने बताया कि कोयंबटूर और सुलूर के बीच नीलगिरी जिले के कुन्नूर क्षेत्र अंतर्गत सेना का यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरिज का बताया जा रहा है।

यह भी कहा जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल चार लोग सवार थे जिनमें सीडीएस जनरल विपिन रावत के भी सवार होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस हेलीकॉप्टर में रावत सवार थे अथवा नहीं। इधर सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना जैसे ही लगी राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।