कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को प्रदेश सरकार करे पूरी तैयारी : वालिया

291

तीसरी लहर की तैयारी किए जाने को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने लिखा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र

देहरादून। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने को ठोस कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र लिखा है। अपने पत्र में वालिया ने लिखा है कि देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर का खौफ जहां लोगों को भयभीत कर रहा है, वहीं राज्य का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नजर नहीं आ रहा है I जो तैयारियां इस तीसरी कोरोना की लहर को देखते हुए होनी चाहिए , उनका अभाव दिखाई दे रहा है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने इस मामले पर गंभीरता जताई है और राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अभी से तैयारी पूर्ण रखने के आदेश सुनिश्चित करके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दें, ताकि कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर से समय पर निपटा जा सके और कोरोना से सावधान रहने के लिए जन जागरूकता भी लाई जा सकेI

वालिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कहा है कि ईश्वर करें, कोरोनावायरस की तीसरी लहर न आए और जनता व सरकार को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर संभावित रूप से नजर आ रही है। इसीलिए समय रहते इस कोरोनावायरस से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध होने अति आवश्यक है। वालिया ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तराखंड वासियों के जीवन की रक्षा हेतु अग्रिम तैयारियां होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी कोरोना की महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित रहे हैंI सभी ने तरह-तरह के दुख झेले हैं I वालिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है की देश व प्रदेश वासियों ने अपनों को महामारी की पहली तथा उससे भी गंभीर दूसरी लहर में खोया है और अब तीसरी लहर की संभावना नजर आ रही है I उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना नहीं थी की कोरोनावायरस फिर से लौटकर आएगा। यही कारण रहा कि सरकार ने इसके लिए तैयारियां नहीं की I परंतु अब कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राज्य सरकार को समय रहते मजबूत प्रबंध करने ही होंगे I