कोरोना से एक और विधायक का हुआ निधन, गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

279

www.astitvatimes.com

नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं राजसंद विधानसभा से विधायक किरण माहेश्वरी का देर रात निधन हो गया।

विधायक किरण माहेश्वरी का देर रात 12:30 बजे गुरु राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।
वह राजसंद से तीन बार विधायक उदयपुर नगर पालिका की सभापति और उदयपुर से सांसद भी रह चुकी हैं।

विधायक किरण माहेश्वरी को भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में कोटा नगर निगम का चुनाव प्रभारी बनाया था। कोटा से ही वह कोरोना संक्रमित होकर उदयपुर लौटी थी।

उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रहे थे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें वहीं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल लाया गया था।

करीब 25 दिन से वह मेदांता अस्पताल में भर्ती थी जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।