कोरोना ही कोरोना:मैदान से पहाड़ तक छाया आतंक:550 पॉज़िटिव, 2 मौत

216

देहरादून। प्रदेश में मैदान से लेकर पहाड़ तक आज फिर कोरोना ही कोरोना का जलवा रहा। रविवार को 550 पॉज़िटिव केस आज मिले। जबकि 2 मौतें हुईं। आज देहरादून में 221 और हरिद्वार में 173 केस सामने आये। देहरादून और हरिद्वार एक बार फिर महामारी के केन्द्र साबित हुए।

राज्य में आज मिले केस
देहरादून (221)
हरिद्वार (173)
उत्तरकाशी (09)
पिथौरागढ़ (05)
नैनीताल (55)
अल्मोड़ा (14)
बागेश्वर (08)
चमोली (02)
चंपावत (08)
टिहरी गढवाल (17)
पौड़ी गढवाल (14)
रूद्रप्रयाग (01)
ऊधम सिंह नगर (23)
में कोरोना केस सामने आये हैं।