सहारनपुर। गागलहेड़ी में मुजफ्फरनगर हाईवे पर बुधवार से टोल प्लाजा शुरू हो गया है। इसके साथ ही सहारनपुर से मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद अब जाना महंगा हो गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कर्मचारी ने बताया कि टोल पर कार, जीप, लाइट मोटर व्हीकल,लाइट कॉमर्शियल वाहन बस और ट्रक को टोल प्लाजा पर रुपये देने होंगे जिसके बाद ही लोग आगे का सफर तय कर पाएंगे।
हाइवे पर निर्माण कार्य, मरमत कार्य, हाइवे पर लाइटों की व्यवस्था अधूरी होने के बावजूद टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है।
टोल शुरू करने के सम्बंध में क्षेत्रीय लोगो को कोई जानकारी नही दी गई। कुछ राहगीर तो अचानक टोल शुरू होने की वजह से बीच रास्ते से ही वापस निकलते दिखाई दिए।