गंगोह की बेटी बनी मेरठ की जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी

0
511

बेटी की सफलता पर परिजनों के अलावा सांसद, विधायक व अन्य ने जताई प्रसन्नता

शादाब मलिक
गंगोह। नगर की बेटी सलौनी गर्ग को पीसीएस की परीक्षा पास करने के उपरान्त अब जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मेरठ पर तैनात किया गया है। क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा की इस उपलब्धि पर सर्वत्र खुशी व्याप्त है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढाओ को साकार करते हुए ग्रामीण आंचल में पली बढी गंगोह निवासी व्यवसायी प्रवेश गर्ग की सुपुत्री सलोनी गर्ग को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मेरठ के लिए नियुक्ति आदेश मिला है।

2017 बैच की पीसीएस का परीक्षा परिणाम 10 अक्टूबर 2019 को जारी हुआ था। अब 27 नवम्बर 2020 को उतर प्रदेश शासन के युवा कल्याण अनुभाग द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में सलोनी गर्ग को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मेरठ पर नियुक्त किया गया है।

नगर की बेटी की उक्त उपलब्धि पर सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक चौ किरत सिंह, पूर्व विधायक डाॅ. सुशील चौधरी व महीपाल सिंह माजरा, जिला पंचायत सदस्य चौ. नक्षत्रपाल सिंह, पूर्व वाईस चेयरमैन नोमान मसूद व ज्ञानेन्द्र गर्ग, सभासद नीरज अग्रवाल, आशु गर्ग, उषा गर्ग, दीपांशु गोयल, बालेश गोयल, मुकेश राणा, पूर्व सभासद डाॅ. राकेश गर्ग, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द टेबक, कांग्रेस नगराध्यक्ष कश्यप कुमार फौजी, भाजपा नगराध्यक्ष दीपक गर्ग, मेजर अशोक मितल, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल मितल व बलबीर सिंह सैनी, शोभित विवि के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, व्यापारी नेता मोल्हडमल गर्ग, प्रदीप तायल व राजकुमार गुप्ता, ईश्वर गोयल, प्रबन्धक योगेश गर्ग, दृष्टि एक प्रयास के डाॅ. अमित गर्ग, सर्वदलीय संर्घष समिति सचिव शशिकांत शर्मा, अग्रवाल समाज के नरेन्द्र तायल, वरुण गर्ग व हितेष मितल, गायत्री परिवार के श्रवण कुमार आदि ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here