चंद्रबनी चोयला में 3 दिन से बूंद बूंद पानी को तरसते क्षेत्रवासी

0
289

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम के वार्ड 93 चंद्रबनी चोयला में पिछले तीन दिनों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।

क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि चंद्रबनी वार्ड के ग्राम भूतों वाला में पेयजल नलकूप पिछले 3 दिनों से खराब है। हाल ही में नलकूप की मोटर जल निगम द्वारा बदली गई है जोकि बहुत कम कैपेसिटी की है। जिस कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

बुटोला ने बताया कि पिछले 3 दिनों से जल निगम पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है जिससे चोयला के लगभग 1500 परिवार भयंकर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। कई बार जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है मगर विभाग द्वारा उचित प्रबंध पेयजल का अभी तक नहीं किया गया है जिस कारण ग्रामीणों में भारी असंतोष है।

ग्रामीणों द्वारा टेंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति की मांग भी की गई मगर जल निगम द्वारा इसका भी संज्ञान नहीं लिया गया ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है कि जिसमें इतनी परेशानी नहीं होती थी पर जल निगम में जाने के बाद ग्रामीणों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण पेयजल निगम में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को मजबूर होंगे।

नलकूप में आई कमी को ठीक करने का लगातार प्रयास चल रहा है। बृहस्पतिवार सुबह तक सभी क्षेत्रवासियों को पानी मिलने लगेगा।
विनोद आगरी, जेई जल निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here