ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

35

देहरादून। राजधानी देहरादून में ज़मीन फर्जीवाड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन भूमाफियाओं के दिमाग से कानून और पुलिस का खौफ भी पूरी तरह से निकल गया है। यही कारण लगता है कि यह भूमाफिया ग़रीब और सीधे लोगों के खून पसीने की कमाई को भी आसानी से निगल ले रहे हैं।

हाल ही में सहस्त्रधारा रोड का एक बड़ा भूमाफिया और उसके साथी जिनमें एक ज्वैलरी का शोरूम चलाता है तो दूसरा एक सफेदपोश है, ज़मीन धोखाधड़ी के एक और मामले में हाईकोर्ट से जमानत लेकर आए हैं। इन भूमाफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगी है। उसके बावजूद यह लोग आम जनता को धोखा देने से बाज नहीं आते हैं।

अब ताजा मामला थाना राजपुर क्षेत्र से सामने आया है जहां भूमि की फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बिना कंपनी को रजिस्टर्ड कराए अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

17 जून 2024 को थाना राजपुर पर राजीव तलवार, निवासी 15 त्यागी रोड देहरादून ने कृष्ण कुमार जायसवाल व अन्य लोगों द्वारा अपनी कंपनी को बिना रजिस्ट्रड करवाए अपनी कंपनी के माध्यम से उनकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने तथा उसके एवज में उनसे 50 लाख रुपए लेेने एवं वादी की उपरोक्त भूमि प्रतिवादी गणों को विक्रय करने का दबाव बनाये जाने के सम्बंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मुक़दमा दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को धोखाधड़ी में शामिल अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा विवेचना का शीघ्र निस्तारण के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के क्रम में दौराने विवेचना रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से प्राप्त दस्तावेज व साक्ष्य के आधार पर अभियोग में दिनांक 05-11-2024 को 02 अभियुक्तों अहमद अली व मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना के दौरान धोखाधड़ी में शामिल एक अन्य अभियुक्त के सम्बंध में थाना राजपुर पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए आज कैनाल रोड से गिरफ्तार किया है।