खेड़ा अफगान
खालिद मलिक
ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर चल रही टीचर प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसका फाइनल मैच गंगोह हीरोज व नकुड ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें गंगोह की टीम ने नकुड की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
खेड़ा अफगान के जाफरपुर रनियाली स्थित ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर बेसिक शिक्षा विभाग के फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित टीचर प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जिसका फाइनल मुकाबला गंगोह हीरोज तथा नकुड ब्लॉक की टीमों के बीच खेला गया जिसमें गंगोह के कप्तान संदीप वत्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें गंगोह की ओर से पीयूष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन तथा टीम के कप्तान संदीप वत्स ने 15 गेंदों में धमाकेदार 44 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए 18 ओवर में 243 रन बनाए तथा नकुड की टीम को 244 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नकुड ब्लॉक की टीम के खिलाडी अमित राठी के 91 रन तथा बलविंदर सिंह 32 हरिदत्त शर्मा के 40 रनों की जुझारू पारियों के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। तथा 17 ओवर में 213 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह यह मैच गंगोह की टीम ने 30 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में हरफनमौला खेल के लिए गंगोह टीम के खिलाड़ी पीयूष को मैन ऑफ द मैच तथा पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले नकुड़ की टीम के खिलाडी अमित राठी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नकुड प्रभात कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। खेल जैसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी होता है। मैच के उपरांत ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह ने गंगोह हीरोज को खिताब जीतने पर बधाई दी है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संदीप सिंह पंवार, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सेठ पाल सिंह, ब्राइट फ्यूचर आईटीआई के कुलदीप सिंह, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अब्दुल्लाह खान, माज अली खान, प्रधानाचार्य शाहिदा जमील, शरीफ जमील, विकास कुमार ब्रहमपुरा, विजय चौधरी, सलामत खान, दानिश खान, जुनेद, आदि रहे।