डीएवी में भिडे़ ABVP के 2 गुट, पुलिस ने मौके पर पहुंच शांत कराया मामला

203

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस को लाठियां फटकारकर इन्हें खदेड़ना पड़ा।

बताया गया कि रविवार देर रात छात्रों में किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई थी, इसी को लेकर सोमवार को छात्र गुट भीड़ गए। बताया गया कि abvp के ही दो गुटों में ये मारपीट हुई। रविवार रात तो मामला शांत हो गया था लेकिन सोमवार को कॉलेज खुलते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।