दु:खद: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

348

देहरादून। बदरीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास देर रात शादी से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिर गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार जोशीमठ के कुछ लोग एक शादी समारोह में चमोली गए थे। शनिवार शाम को वापस जोशीमठ लौटते समय पीपलकोटी से आगे पाखी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों प्रताप नैथवाल (52) पुत्र स्व. भवान दास, नीती, कौड़िया, रजत नैथवाल (22) पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल(23) पुत्र स्व. वसंत नैथवाल, गणेश गमस्वाल (33) पुत्र स्व. इंद्र गमसवाल निवासी बौंला, गमशाली और शैलेंद्र हिंदवाल (35) पुत्र स्व. देवी हिंदवाल निवासी जोशीमठ, फरकिया की मौत हो गई।