देहरादून में दरोगाओं के तबादले, शोएब मसूरी, रमन को रायपुर थाने में तैनाती

223

देहरादून। डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने रविवार को एक दर्जन दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसआईएस शाखा से जितेंद्र चौहान को कैंट थाने भेजा गया है। वहीं शोएब अली को एसएसपी कार्यालय से मसूरी और रमन सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन से रायपुर थाना भेजा गया है।

कविंद्र राणा को पटेल नगर थाने से एसएसआई डोईवाला बनाया गया है। एसएसआई राज विक्रम सिंह को डोईवाला से पुलिस कार्यालय लाया गया है।
कृष्ण कुमार सिंह पुलिस लाइन से शहर कोतवाली
किशन देवरानी पटेल नगर से डोईवाला थाना
कुलदीप सिंह सेलाकुई थाने से नेहरू कॉलोनी
दीन दयाल को पुलिस लाइन से पटेल नगर थाना
सतवीर सिंह को पुलिस लाइन से पटेल नगर थाना
निखिलेश सिंह को पुलिस लाइन से स्वीपर थाना एवं प्रेमा कांडपाल को पुलिस कार्यालय से राजपुर थाने भेजा गया है। डीआईजी/एसएसपी ने सभी दरोगाओं को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिया है।