देहरादून रोड़वेज वर्कशॉप में देर रात लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

221

देहरादून रोड़वेज वर्कशॉप में देर रात लगी आग

देहरादून। राजधानी देहरादून के कोतवाली नगर इलाके मैं स्थित परिवहन विभाग के वर्कशॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना के बाद दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार बारात में आतिशबाजी के चलते परिवहन विभाग के बाहर रखे कूड़ेदान में आग लगने के चलते वर्कशॉप तक भी आग पहुँच गई।

जिसे दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफ़ी मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता प्राप्त की।