दो दिवसीय अफगान डे नाइट वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता शनिवार से शुरू।

289

खेड़ा अफगान खालिद मलिक

खेड़ा अफगान में दो दिवसीय वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता शनिवार से आरंभ हो रही है। जिसमें क्षेत्र की लगभग 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कमेटी आयोजक मसरूर खान, अब्दुल्ला खान, शोएब अंसारी, शफकत खान, धम्मन खान,आदि ने बताया कि यह प्रतियोगिता शनिवार 20 फरवरी से डे नाइट शुरू हो रही है। प्रतियोगिता के सभी मैच दिन रात्रि के होंगे। जिसमें विजेता टीम को 11000 हजार रूपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 5100 सौ रुपए व ट्रॉफी, इसके अलावा भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक इनाम कमेटी की ओर से प्रदान किए जाएंगे।