‘तुम केन्द्र-हम धुरी’ स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे डॉ. एन. के. सेठी और गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’
इंदौर। भारत के लेखकों को प्रोत्साहन और मातृभाषा हिंदी के सम्मान की दिशा में हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार लगातार प्रयासरत है। इसी निमित्त ‘तुम केन्द्र-हम धुरी’ (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) विषय पर आयोजित स्पर्धा में क्रमशः सुश्री तृप्ति तोमर एवं प्रो.डॉ. शरद खरे बने प्रथम विजेता बने हैं जबकि विजेता बनने में डॉ. एन.के. सेठी तथा गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ कामयाब रहे हैं।
इस 15वीं स्पर्धा के परिणाम जारी करते हुए मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि,इस बार भी स्पर्धा में अनेक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई,किन्तु श्रेष्ठता अनुरुप चयन किया गया। विभिन्न बिन्दुओं पर चयन करके निर्णायक मंडल ने पद्य विधा में सुश्री तृप्ति तोमर (भोपाल) को पहला स्थान दिया है, जबकि इसी वर्ग में डॉ. सेठी (बांदीकुई) दूसरे एवं नमिता घोष (बिलासपुर) तीसरे स्थान पर रहे हैं। सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ (मुम्बई) को चौथा यानी विशेष स्थान दिया गया है।
श्रीमती जैन ने बताया कि,स्पर्धा के अन्तर्गत डॉ. शरद खरे (मंडला) ने गद्य विधा में पहला एवं गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ (बीकानेर)ने दूसरा स्थान पाया। इसी तरह इसी वर्ग में डॉ. अर्चना मिश्रा शुक्ला (कानपुर) को तीसरा और सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफर’ (देवास) को विशेष स्थान मिला।
दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह पा रहे इस मंच की संयोजक सम्पादक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह एवं मार्गदर्शक डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’ ने सभी विजेताओं और सहभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।