देहरादून। राजधानी के सुभाष रोड स्थित नाइस हॉस्पिटल में आगामी 21 फरवरी को मस्तिष्क एवं नसों से जुडी बीमारियों का निशुल्क चेकअप किया जायेगा साथ ही जांचों पर भी 50/% की छूट मरीजों को मिलेगी।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राहुल अवस्थी ने बताया कि आगामी रविवार 21 फरवरी को एमकेपी चौक स्थित एनआईसीई अस्पताल में न्यूरो से जुड़ी बीमारियों के चेकअप के लिए आयोजन किया जा रहा है जिसमें कमर एवं गर्दन का दर्द, नसों का दर्द, हाथ और पैरों में कंपन, रीढ की हड्डी में ट्यूमर, रीढ की हड्डी की टीबी, डिस्क पेन, (साइटिका) मिर्गी, माइग्रेन, लकवा, मस्तिष्क का ट्यूमर, मस्तिष्क की टीवी, सिर की चोट आदि बीमारियों की जांच निशुल्क की जायेगी।
डॉक्टर अवस्थी ने बताया कि कैंप में आने वाले मरीजों की जांच पर 50 फ़ीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।