पत्रकार पर हुए हमले का दूसरा आरोपी हिस्ट्रीशीटर गंजे का पुत्र गिरफ्तार

11

देहरादून। ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी से मारपीट और जानलेवा हमले के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे का बेटा है। सुनील उर्फ गंजा इस समय इसी मामले में जेल में बंद है। पत्रकार पर हुए हमले का विभिन्न संगठनों ने विरोध किया था वहां तक कि मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले का संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिए थे।

02 सितम्बर 4 को संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा, मुनिकी रेती, टिहरी गढवाल ने योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से उनके साथ मारपीट किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0-45624 धारा 109 (1) 352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 सितम्बर 24 को ही नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा पुत्र लाखन निवासी गली नम्बर 02 इन्द्रानगर ऋषिकेश को शनि देव मन्दिर रानीपोखरी से गिफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में बन्द है।

विवेचना के दौरानघटना में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा के पुत्र आयुष वालिया का नाम प्रकाश में आया। पुलिस द्वारा आयुष वालिया पुत्र सुनील उर्फ गंजा निवासी 55, इन्द्रानगर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष को इन्द्रानगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।