पुलिस ने कस्बे में बिना मास्क व हेल्मेट लगाए बाइकों पर घूम रहे लोगों के काटे चालान

349

शादाब मलिक
गंगोह। एसएसपी सहारनपुर के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत गंगोह पुलिस ने भी आज चालानी कार्रवाई की।
इस दौरान नगर के शिव चौक पर बिना मास्क व हेल्मेट लगाए बाइकों पर घूम रहे अनेक लोगों के चालान‌ काटे।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है जिससे सभी को सावधान रहना होगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हडकंप मचा रहा और वह पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए इधर उधर भागते नज़र आए।